उजड़ी हुई बस्तियां...लोग अनजाने मिले
मुझको मेंरे गाँव...सब वीराने मिले
दरो दीवार बची थी... कहीं छज्जा न मिले
टूटे कीवाडों में बंद ...तहखाने मिले
टूटे कीवाडों में बंद ...तहखाने मिले
चीर कर छत की छाती...निकले हैं पेड़ कहीं
आँगन में झाडियाँ... घर परिंदों के आशियाने मिले
आँगन में झाडियाँ... घर परिंदों के आशियाने मिले
क्रमशः... टीटी
No comments:
Post a Comment