Tuesday, November 23, 2010

उफ़ ! ये मौसम

उफ़ ! ये  मौसम   


दोपहरी की धूप मैं मेरा , मन कुम्हला जाता है,
आँखें टिकी हुयी किताब पर , मन नहीं पढ़ पाता है |

सूखे हुए होंठ ये कहते , हमको पान कराओ,
फटकर गिर जाय्रेगे , इनपर कुछ तो लेप लगाओ |

सूरज को गुस्से मैं देखो, कैसी अगन उगलता ,
दोपहरी की धूप मैं देखो, कंकड़ पत्थर जलता |

जीने की इक चाह मैं देखो,  कितने चहरे चलते,
कारों की इस भीड़ मैं देखो बेकार भी जलते |

सूखे चहरे देख के तुझको,  इतना रहम न आया ,
इक पल अपन तेज़ रोक के , कर देता तू छाया |

तरस गए कान सुनने को , मेढक का टर्राना,
बहुत हो गयी गर्मी, अब वर्षा ऋतू तू आजाना |

No comments:

Post a Comment

विज्ञापन

दिल्ली हाईकोर्ट ने विज्ञापन मे चेहरा नहीँ दिखाने के लिये कहा तो केजरीवाल आजकल पिछवाडा दिखा रहे है!! अब सीधे विज्ञापन पे आता हूँ: नमस्कार...